पंजाबी गायक गैरी संधू के इंग्लैंड स्थित घर में चोरी हो गई है गैरी संधू ने खुद सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया है गैरी ने वीडियो में चोरों को जमकर गलियां निकाली है गायक के मुताबिक चोर घर से कुछ समान चुरा ले गए हैं
उन्होंने वीडियो में चोरों को कहा – सालेओ चोरी करनी ता करो, पर चप्पल ता घर दे बाहर लाके आया करो, सारा गंद पाके गए हो, साथ ही गैरी ने चोरों को पकड़वाने वालों को ₹5000 Pond देने का एलान किया है गैरी ने कहा कि समान की कोई बात नहीं लेकिन चोर उनकी मां की निशानियां भी साथ ले गए हैं जिनका उन्हें बेहद दुख है