कैनेडा में 24 साल के युवक पर हमला हुई मौत, खबर सुन माँ को भी आया हार्ट अटैक
कैनेडा में पढ़ाई करने गए पंजाब के युवक की मौत हो गई, युवक पर कैनेडा में कुछ युवकों ने हमला कर दिया था। बेटे की मौत की खबर माँ ने सुनी तो उसे भी हार्ट अटैक आ गया जिसके महिला की भी मौत हो गई।
मृतक युवक गुरबिंदर पंजाब के नवाशहर के बलाचौर में रहता था। जो कुछ समय पहले ही कैनेडा गया था कि वही उसकी मौत हो गई। मृतक का शव कैनेडा से भारत भेजा गया जहां माँ बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।...