Wednesday, December 25
Shadow

कनाडा सरकार का पंजाबियों को एक और बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब वर्क परमिट

Share Please

कनाडा (राहुल अग्रवाल) :- कनाडा सरकार लगातार भारतीयों को झटके दे रही है जिसका सीधा असर छात्रों पर पड़ रहा है। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा की ट्रुडो सरकार ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा में अब विजिटर वीजा पर आने वाले लोगों को वर्क परमिट नहीं मिलेगा। यह नया फैसला 28 अगस्त से लागू हो गया है। पहले विजिटर या टूरिस्ट वीजा पर आने वाले लोगों को कनाडा में रहकर ही वर्क परमिट मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा बंद कर दी गई है।

बता दे कि यह विशेष सुविधा IRCC द्वारा अगस्त 2020 में उन पर्यटकों की सहायता के लिए शुरू की गई थी जो COVID-19 महामारी से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण देश छोड़ने में असमर्थ थे। नीति के तहत, कनाडा आने वाले यात्री देश छोड़े बिना वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, विदेशी नागरिक जिनके पास पिछले 12 महीनों में वर्क परमिट है, लेकिन जिन्होंने कनाडा में अपनी स्थिति को “विजिटर” में बदल लिया है, वे अपने नए वर्क परमिट आवेदन पर निर्णय की प्रतीक्षा करते हुए कानूनी रूप से कनाडा में रह सकते हैं।

28 फरवरी, 2025 को होनी थी समाप्त

शुरू में यह पॉलिसी 28 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाली थी। हालाँकि, आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा का कहना है कि आईआरसीसी “कनाडा में अस्थायी निवासियों की संख्या पर लगाम लगाने और आव्रजन प्रणाली की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों के तहत नीति को समाप्त कर रहा है”। वहीं विभाग का कहना है कि नीति के तहत 28 अगस्त से पहले जमा किए गए आवेदनों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Call Us