Thursday, February 6
Shadow

250 ग्राम हेरोइन के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार ।

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर   कमिश्नरेट पुलिस ने 250 ग्राम हेरोइन के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में हेरोइन की तस्करी एक गिरोह कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने हरनामदासपुरा के पास नाकेबंदी करके एक आरोपी को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शक के आधार पर उनकी टीम ने आरोपी की तालाशी ली तो कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने हनी कल्याण से 100 ग्राम हेरोइन और मणि सभ्रवाल से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सनी वेहमी पुत्र सुनील निवासी किशनपुरा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना नंबर 2 में उनकी टीम ने यह मामला एफआईआर 91 दिनांक 22 के 21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इस अपराध में 3 अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। तीनों आरोपियों की पहचान हनी कल्याण पुत्र शिवजी निवासी आबादपुरा, मनी सभ्रवाल पुत्र बॉबी सभ्रवाल निवासी बस्ती गुंजा, शक्ति नगर और नीरज पुत्र राज बस्ती गुंजा, शक्ति नगर के रूप में हुई है

Call Us