Saturday, February 15
Shadow

मशहूर ट्रैवेल एजेंट के आफिस के लडके ने लगाई चौथी मंज़िल से छलांग,मौत

Share Please

जालंधर  (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में ट्रैवल एजेंट के आफिस में काम करने वाले युवक ने चौथी मंज़िल से छलांग लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है, घटना जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित AGI बिल्डिंग की है। जिसका शव पुलिस ने क़ब्ज़े में ले लिया है, बताया जा रहा है कि जालंधर के मशहूर ट्रैवल एजेंट OM VISA कंपनी में गौरव नाम का युवक काम करता था जो पिछले कुछ दिन से परेशान था। जिसने सुबह AGI बिल्डिंग में आफिस खुलने के बाद चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि ख़ुदकुशी करने के कारण सामने नहीं आए हैं मृतक के परिवार के आने पर ही साफ़ होगा।

Call Us