कनाडा सरकार का पंजाबियों को एक और बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब वर्क परमिट
कनाडा (राहुल अग्रवाल) :- कनाडा सरकार लगातार भारतीयों को झटके दे रही है जिसका सीधा असर छात्रों पर पड़ रहा है। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा की ट्रुडो सरकार ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा में अब विजिटर वीजा पर आने वाले लोगों को वर्क परमिट नहीं मिलेगा। यह नया फैसला 28 अगस्त से लागू हो गया है। पहले विजिटर या टूरिस्ट वीजा पर आने वाले लोगों को कनाडा में रहकर ही वर्क परमिट मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा बंद कर दी गई है।
बता दे कि यह विशेष सुविधा IRCC द्वारा अगस्त 2020 में उन पर्यटकों की सहायता के लिए शुरू की गई थी जो COVID-19 महामारी से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण देश छोड़ने में असमर्थ थे। नीति के तहत, कनाडा आने वाले यात्री देश छोड़े बिना वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, विदेशी नागरिक जिनके पास पिछले 12 महीनों में वर्क ...