Thursday, June 19
Shadow

Ayodhya

आयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में चली गोली ।

Ayodhya
आयोध्या (राहुल अग्रवाल) :- आयोध्या इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें राम मंदिर परिसर में तैनात कमांडो को दुर्घटनावश गोली लग गई है। अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में तैनात कमांडो को संदिग्ध हालत में गोली लग गई। आवाज सुनकर उसके साथी पहुंचे तो राम प्रताप के सीने में गोली लगी थी। वो जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर में भर्ती कराया गया। जहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए किया रेफर कर दिया गया। कमांडो 32वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। वह अमेठी के रहने वाले हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है। पुलिस कमांडो को गोली कैसे लगी है। इसकी जांच कर रही है। अयोध्या रेंज के आई जीप्रवीण कुमार, एस एस पी राजकरण नय्यर समेत बड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं...
Call Us