Wednesday, October 15
Shadow

Jalandhar Cantt

जालंधर कैंट वार्ड नंबर 1 की उम्मीदवार नीना बंसल के घर होली मनाई गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट वार्ड नंबर 1 की उम्मीदवार नीना बंसल के घर होली मनाई गई। जिसमे वार्ड की औरतो द्वारा खूब होली खेली गई और नाच गाना किया गया। इस दौरान सभी ने नीना बंसल को कहा की हमारा समर्थन आपके साथ है। नीना बंसल ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस मौके उर्मिल गुप्ता, उषा बंसल, वीना अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, राशी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अदिति आदि मौजूद रहे।...

वार्ड न: 1 से शिल्पी गोयल धर्मपत्नी सीए अंकुर गोयल को मिल रहा भरपूर सहयोग

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- कैंट के लोगो की समस्याओ को देखते हुए आगे आई वार्ड न: 1 से शिल्पी गोयल धर्मपत्नी सीए अंकुर गोयल। जिनको लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शिल्पी गोयल कहा कि मेरे जीतते ही कैंट वासियों की सारी समस्याएं दूर होंगी। कैंट के लोग जो लंबे समय से हाउस टैक्स, सीवरेज, साफ-सफाई आदि कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उसे पहल के आधार पर हाल करेगी। उन्होंने वार्डवासियों का धन्यवाद किया जो उन्हें समर्थन दे रहे है।...

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 9 और 10 के सदस्यों द्वारा एसएचओ बलजिंदर सिंह को सम्मानित किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 9 और 10 के सदस्यों द्वारा कैंट एसएचओ बलजिंदर सिंह को उनके काम को देखते हुए होली के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना कैंट का एसएचओ बलजिंदर सिंह ने कहा कि कैंट के लोगों को थाने में किसी भी प्रकार की कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। और उन्होंने कहा कि कैंट में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि क्षेत्र में कोई अवैध कार्य चलें तो उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई करके इन पर अंकुश लगाया जाएगा। इस मौके जयपाल गुप्ता, रवि शर्मा, मनु अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, रिंकू सिंगला, राजू, बिल्ला, पामा, गगन मेहरा, विक्की अग्रवाल, सोनू सिंगला, प्रदीप कुमार, विशाल जिंदल, गगन मोदगिल, सतीश सिंगला आदि मौजूद रहे।...

जालंधर कैंट में हरविंदर सिंह पप्पू के घर होली मनाई गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट के वार्ड नंबर 5 के उम्मीदवार हरविंदर सिंह पप्पू के घर होली मनाई गयी।जिसमें श्री बांके बिहारी मंडल के सदस्यों ने विशेष रूप से पहुंचकर होली का लुत्फ उठाया। इस दौरान राहुल जिंदल, मनीष, अनुज, रोहित, अंकुर, मोहित, शोभित, विशाल, चेतन अग्रवाल (चिन्नू) आदि में होली के अवसर पर मौजूद रहे। इस मौके पर हरविंदर सिंह पप्पू ने सभी कैंट वासियों और देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आए लोगों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी को इसी प्रकार मिल कर सारे त्यौहार मनाने चाहिए ताकि सभी में भाईचारा कायम रहे।...

मोगा के नेचर पार्क में होली का त्यौहार बड़ी सादगी से मनाया गया।

Jalandhar Cantt, Punjab
  मोगा(परवीन गोयल):- मोगा के नेचर पार्क में नेचर पार्क मित्र सभा ,मोगा की तरफ से होली का त्यौहार बड़ी सादगी और धूमधाम से मनाया गया। होली का त्यौहार राधे राधे मंडली की तरफ से धूमधाम से मनाया गया। आज नचना श्याम दे नाल आदि भजनों पर आनंद मनाया गया।

जालंधर कैंट में होलिका दहन के दौरान पुलिस ने रखी कड़ी नजर

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट में सोमवार शाम को होलिका दहन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भगतो ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और पूजन किया। इस दौरान जालंधर कैंट के एस एच ओ बलजिंदर सिंह व पुलिस ने लोगो के लिए कड़ी सुरक्षा का परबंद किया ताकि कोई शरारती तत्व होलिका दहन में शरारत न करे। एस एच ओ बलजिंदर सिंह के पुख्ता इंतजामों को देखते हुए लोगो ने उनका धन्यवाद किया। और एस एच ओ ने कहा की लोगो की सुरक्षा करना और उनकी समस्याओं का हल करना मेरा कर्तव्य है जिसे मैं हमेशा की तरह पूरा करता रहुगा।...

जालंधर कैंट में अखिल भारतीय छावनी बोर्ड कर्मचारी संघ की बैठक हुई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- आज तिथि 04/03/23 को अखिल भारतीय छावनी बोर्ड कर्मचारी महासंघ, पश्चिमी कमान की बैठक बड़ी धर्मशाला, जालंधर छावनी में हुई,जिस में सभी पश्चिमी कमान छावनी बोर्डों की यूनियनों ने भाग लिया। बैठक का प्रबंध छावनी बोर्ड वर्ग 4 कर्मचारी संघ और कैंट बोर्ड स्वीपर यूनियन, जालंधर कैंट की और से किया गया! इस मीटिंग की अध्यक्ष श्री एस.के. यादव,संयुक्त क्षेत्रीय सचिव, पश्चिमी कमान ने की और श्री भूप सिंह छिल्लर, संयुक्त महासचिव ,अखिल भारतीय छावनी बोर्ड कर्मचारी महासंघ जी को सभी छावनी परिषद के सदस्यों ने बोर्ड के कर्मचारियों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस मीटिंग में श्री तरलोचन लाल नाहर, श्री राजिंदर कुमार हंस, श्री राजेश ब्रूट,मुनीश कुमार ,तरसेम नहर,दीपक,बलदेव,अजय,श्री साधू राम,बलविंदर,मोहित,प्रदीप,अनिल,सुधीर,कुमार,संजय और विशु जी उपस्थित रहे!अमृतसर कैंटोनमेंट से श्...

नीना बांसल वार्ड न: 1 से प्रबल उम्मीदवार , वार्ड वासियों से मिल रहा है भरपूर समर्थन

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- कैंट के लोगो की समस्याओ और परशानी को देखते हुए पहली बार आगे आई वार्ड न: 1 से नीना बांसल। उन्होंने कहा कि कैंट के लोग लंबे समय से हाउस टैक्स, सीवरेज, साफ-सफाई आदि कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। आप सभी के सहयोग से मेरे जीतते ही आपकी सारी समस्याएं दूर होंगी और कन्या शगुन योजना भी शुरू की जाएगी। वार्डवासियों का नीना बंसल को भरपूर समर्थन मिल रहा है क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं।...

जालन्धर छावनी श्री बड़ा मन्दिर, मुहल्ला न. 10 में 03 मार्च को फाल्गुन उत्सव बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जय श्री श्याम, श्री बड़ा मन्दिर, मुहल्ला न. 10, जालन्धर छावनी में श्री श्याम बाबा खाटू वाले की असीम कृपा से तथा आप सभी प्रभु प्रेमियों के पूर्ण सहयोग से श्री श्याम बाबा मण्डल (पंजीकृत) के द्वारा 03 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को फाल्गुन उत्सव बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसमे संकीर्तन सांय 7:00 बजे से 9:00 बजे तक और प्रीति भोज रात्रि 9:15 बजे आरम्भ होगा। इस पावन पर्व पर आप सभी ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है।  ...

फाल्गुन पर्व पर मोहल्ला नंबर 9 में संजीव गर्ग के घर श्री खाटू श्याम बाबा की प्रभात फेरी पधारी

Jalandhar Cantt, Punjab
  जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- मोहल्ला नंबर 10 श्री बड़ा मंदिर से श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा फाल्गुन उत्सव पर श्री खाटू श्याम बाबा की प्रभात फेरी मोहल्ला न 9 में संजीव गर्ग के घर पर पधारी। इस अवसर पर बाबा का गुणगान भजनों द्वारा किया गया और फूलों से होली खेली गई व बाबा का प्रशाद व भंडारा लगाया गया। सभी आए भक्तो ने भजनों का खूब आनंद लिया। इस मौके पर मुख्या रूप से एम एल ए सरदार प्रगट सिंह, अविनाश शर्मा, राम अवतार, कनिष्क कनू, राजीव गोयल,संजीव गोयल,राजिंदर बंसल, सतीश माहवार, राजू, बिटू, सचिन, रिषभ, अश्वनी गर्ग एवं मीडिया हाउस के चेयरमैन ब्रिज गुप्ता, प्रधान सुनील कुमार, खजांची राहुल अग्रवाल, शशी कुमार, गागन मेहरा ने पहुंचकर श्याम बाबा जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मीडिया हाउस के एडवाइजर संजीव गर्ग ने सभी कैंट वासियों को इस शुभ अवसर पर बधाई दी एवं आए हुए सभी भक्तजनों...
Call Us