कैंट विधानसभा के गावों मे भारी बरसात से बेरोजगार मजदूर जरूरतमदो तक राशन सामग्री लेकर पहुंचे भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की व प्रधान सागर जॉर्ज
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- भारतीय जनता पार्टी शहरी के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व में जालंधर कैंट हल्के में प्राकृतिक आपदा बाढ़ से ग्रस्त गावों जिसमें बंबीवाल,भोड़े सपराई, सोफी पिंड,चन्ननपुर,जंडियाला,जमशेर,हमीरी खेड़ा,लखनपाल,धनी पिंड मे बेरोजगार,मजदूर,जरूरतमदो परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई गई।इसमें मंडल अध्यक्ष जॉर्ज सागर ने विशेष योगदान दिया।इस मौके अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि इस आपदा ने पूरे पंजाब की अपनी चपेट में ले लिया है और कैंट हल्के के गावों में इसने गरीब परिवारों को बहुत बड़ी मार की है। उन्होंने कहा कि कैंट हल्के के मौजूदा विधायक ने पिछले 15 सालों में केवल विकास के नाम खानापूर्ति की है। उन्होंने कहा कि टूटी सड़के,गरीबी, पिछड़ापन हल्के के विनाश की तस्वीर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां मनरेगा जैसी योजना को कई गांवों के गरीबों से वंचित रखा गया वहीं हल्के में कांग...
