Saturday, August 30
Shadow

Jalandhar Cantt

BREAKING NEWS: जालंधर कैंट सब-डिवीजन ने कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त की है।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : नशे के खिलाफ युद्ध अभियान तहत जालंधर कैंट सब-डिवीजन ने कार्रवाई करते हुए 5 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त की है। पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर के निर्देश में और पंजाब सरकार के चल रहे अभियान युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों, पीपीएस सुखविंदर सिंह, एडीसीपी सिटी -2 और एसीपी बबनदीप सिंह, सब डिवीजन-5 कैंटोनमेंट जालंधर के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में सदर पुलिस स्टेशन ने लंबे समय से सक्रिय गांव लखनपाल के कुल 5 नशा तस्करों के खिलाफ धारा 68-एफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है। नशे के कारोबार से इन तस्करों ने कुल 150 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बनाई थी। सरकार के आदेशानुसार 2 करोड़ 48 लाख 18 हजार 705 रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई है। ऐसे और भी तस्करों की संपत्ति चिन्हित की जा रही है, जल्द ही अन्य तस्करों के खिलाफ भी कार्रवा...

करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 24 मई दिन शनिवार को खाटू धाम से बाबा श्याम जी का भव्य स्वरूप जालंधर छावनी में लाया जा रहा है

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल) :करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति की ओर से 24 मई दिन शनिवार को खाटू धाम से बाबा श्याम जी का भव्य स्वरूप जालंधर छावनी में लाया जा रहा है इस अवसर पर समिति द्वारा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला न: 10 में श्री श्याम बाबा जी को निमंत्रण पत्र दे कर एवं कार्ड चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया एवं कमेटी द्वारा बताया गया की बाबा का आलौकिक श्रृंगार और बाबा की मौरछडी और मुकुट बॉम्बे से तैयार होकर आ रहा है वह देखने योग्य होगी और कमेटी द्वारा निशुलक कीर्तन भी किया जाएगा इस उपलक्ष्य मे कुमार जैन,गुणदीप सिंह लांबा, कमल अग्रवाल, सागर राव,भूषण अग्रवाल भूषी, पंकज शर्मा,कुणाल गर्ग,हिमांशु वत्स,राधा दास,करण अरोड़ा,राकेश कोचर, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि उपस्थित रहे...

जालंधर कैंट के ब्रिंग में हुई चोरी

Jalandhar Cantt, Punjab
­जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में चोरी की वारदातें बढ़ती हुई।एक पत्रकार के घर को बनाया निशाना चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं सरेआम दे रहे वारदात को अंजाम। कैमरामैन जतिन राजपूत के घर को चोरों ने बनाया निशाना । जिस संबंधी थाना कैंट में शिकायत दर्ज करवाई गई । जतिन राजपूत ने बताया कि वह ब्रिंग में अपने घर से कुछ समय पहले ही किसी काम से बाहर आया था और उसके पारिवारिक सदस्य धार्मिक स्थान पर गए हुए थे। तभी उसे पड़ोस के रहने वाले लोगों ने फोन किया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। जब उसने घर जाकर देखा तो उसके घर से गैस सिलेंडर, दो सोने की बालियां , चार चांदी के कंगन और नगदी गायब थे। इस संबंधी उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार सिलेंडर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस चोरी संबंधी एसीपी कैंट बब्बन दीप सिंह से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि पुल...

जालंधर कैंट – पहलगाम हमले पर भाजपा मंडल 14 ने आतंकियों का फूका पुतला

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध मैं आज भारतीय जनता पार्टी मंडल 14 के प्रधान श्री शिव दर्शन अब्बी जी और सभी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूका और धरना प्रदर्शन किया इस मौक़े पर कनिष्क अग्रवाल , यूथ प्रधान चेतन गर्ग, आई टी सेल अध्यक्ष कुमार जैन, महिला नेत्री मनीषा जैन . संजीव भास्कर, संजीव जमवाल, विनय गुप्ता, शुभम गर्ग, प्रथम , बंसल अंकल,आदि उपस्थित रहे...

जालंधर कैंट :ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट : (राहुल अग्रवाल) कैंट रेलवे स्टेशन पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी चौकी जालंधर कैंट के इंचार्ज एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मृतका रेलवे लाइन से होकर प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी और आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी। शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है ।...

जालंधर कैंट में खालसा साजना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट :(राहुल अग्रवाल) गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जालंधर कैंट में खालसा सजना दिवस शारदा और सम्मान के साथ मनाया गया। सचिव सतविंदर सिंह मिंटू ने बताया कि सुबह 8:00 से दोपहर 1:30 बजे तक दीवान सजाए गए।इस अवसर पर भाई संतोख सिंह सुल्तानपुर लोधी वाले, भाई मनजीत सिंह सेक्क, भाई कुलदीप सिंह ने कथा कीर्तन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। इस मौके पर बब्बन दीप सिंह डीएसपी कैंट, पुनीत शुक्ला सिविल मेंबर कैंट बोर्ड , गुरशरण सिंह टक्कर , बाबा मोहिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह लांबा,अमरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह राजा, सतपाल सिंह ,विक्रम सिंह, हरविंदर सिंह सोढ़ी आदि मौजूद रहे। रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बड़ी गिनती में संगत नतमस्तक हुई ।...

काउंसलर श्री गुरमिंदर् सिंह (मोंटू सभरवाल) बने ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप ब्रांच के चेयरमैन।

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : मुंसिपाल कॉर्पोरेशन वार्ड न 14 के काउंसलर श्री गुरमिंदर् सिंह (मोंटू सभरवाल) को पार्टी द्वारा ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप ब्रांच का चेयरमैन नियुक्त किया गया। जालंधर कैंट में पहली बार मोंटू सभरवाल चेयरमैन बने है इससे पहले कोई भी नहीं बना इस मौके पर गुरमिंदर् सिंह ने मुख्य मंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी और नगर निगम हाउस को धन्यवाद किया और विशेष रूप से मैडम राज्विंदर् कौर और डिप्टी मेयर मल्कित सिंह का धन्यवाद किया और अश्वशंन दिलाया की मै इस जिमेवारी को पूरी काबिलियत और ईमानदारी से निभाऊँगा।...

जालंधर कैंट परिजनों ने रामा मंडी रोड की जाम

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट के अधीन पड़ते दीपनगर में युवक की मौत को लेकर परिजनों द्वारा आज प्रदर्शन किया जा रहा है दरअसल परिजनों ने कुछ दिन पहले युवक की मौत के मामले में सरेआम घूम रहे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोश प्रदर्शन किया था इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था इस दौरान परिजनों ने 3 दिन का अल्टीमेटम पुलिस को दिया था कि अगर पुलिस ने तीन दिनों में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करी तो वह दोबारा से रोड जाम कर देगी इसके बाद आज परिजनों द्वारा एक बार फिर से रामामंडी सड़क को जाम कर दिया है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है...

जालंधर कैंट श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन का एसीपी कैंट तथा एस एच ओ को दिया गया निमंत्रण

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर कैंट कर्ता धर्ता बालाजी सेवा संघ की और से 12 अप्रैल को मनाए जाने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन को लेकर सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी के तहत संघ के सदस्यों द्वारा निमंत्रण पत्र जारी किए गए और जालंधर कैंट के एसीपी बबनदीप सिंह तथा एस एच ओ रविंदर कुमार को इस आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया। सदस्यों द्वारा उनके कार्यालय पहुंच कर सिरोपा स्वरूप चुनरी तथा श्री हनुमान जी का चित्र उन्हें भेंट कर सम्मानित किया गया तथा आयोजन में शामिल होने के लिए उन्हें निमंत्रण दिया गया।...

जालंधर कैंट मे शराब के ठेके के खिलाफ लोगों ने किया रोष प्रदर्शन

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जालंधर कैंट के चर्च रोड पर पिछले साल खुले ठेके का वहां के निवासियों ने जोरदार विरोध किया था,। आज ठेका एक बार फिर खोलने से इलाका निवासियों ने विशेषकर महिलाओं ने इसका जमकर विरोध किया गया। लोगों का कहना था कि इस रोड पर दो बैंक है रिहायशी इलाके पास है सचबहू शाम महिलाएं सैर को जाती है। उन्होंने सिविल सदस्य पुनीत शुकला को पुरजोर अपील करते हुए ठेका बंद करवाने को कहा गया। पुनीत शुकला के पास जानकारी आने पश्चात शराब के ठेके को छावनी के पुराने बस स्टैण्ड पर शिफ्ट करने का फैसला हुआ, परन्तु पुनीत शुकला ने वहां पर भी माता पार्वती स्त्री सत्संग सभा व आसपास के वातावरण पर इसका बुरा असर पड़ने का हवाले देते हुए ठेका नहीं खुलने दिया था।, पुनीत भारती शुक्ला ने आश्वासन दिया था की बोर्ड द्वारा चिह्नित जगहों पर ही ठेका खुले जायेंगे। इस वचन बद्धता को कैण्टोनमेंट बोर्ड के हाउस की मीटि...
Call Us