Saturday, August 30
Shadow

Jalandhar Cantt

जलंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भारी फ़ोर्स के साथ नशे के खिलाफ रेलवे स्टेशनॊ पर चलाया विशेष अभियान

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत जालंधर शहर और कैंट रेलवे स्टेशनों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया जानकारी देते हुए तेजबीर सिंह, एडीसीपी-I, और सुखविंदर सिंह, एडीसीपी मुख्यालय/एडीसीपी-II ने किया, जिन्होंने तलाशी अभियान के दौरान मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण प्रदान किया। यह पहल एसीपी नॉर्थ और एसीपी केंट तथा उनकी टीमों के सहयोग से की गई इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थ तस्करों और कूरियरों की गतिविधियों को बाधित करना था, जो रेलवे स्टेशनों को मादक पदार्थों की अवैध आवाजाही के लिए पारगमन बिंदु के रूप में उपयोग करते हैं कार्मिकों ने यात्रियों, सामान और स्टेशन परिसर की विस्तृत जांच की। तस्करी की गई सामग्रियों, विशेषकर मादक पदार्थों की पहचान करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के साक्ष्यों की जांच के माध्यम से उनकी पहचान की पुष्...

जालंधर कैंट श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा छठी बस यात्रा 09 मई 2025 को श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से रवाना होगी

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा छठी बस यात्रा 09 मई 2025 को श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जालंधर छावनी से श्री वृंदावन धाम के लिए रवाना होगी जो कि वृंदावन मथुरा जी गोकुल जी नंदगांव जी बरसाना जी होते हुए 13 मई 2025 को सुबह 6 बजे जालंधर छावनी वापस आएगी । आज श्री श्याम चरण समिति के सदस्यों द्वारा श्री बड़ा मंदिर में यात्रा के मंगलमय होने के लिए राधा रानी के चरणों में अरदास लगाई जिसमें समिति के सभी सदस्य चेयरमैन विजय गोयल ,राहुल सिंगल , रोहित गर्ग, प्रिंस वर्मा, विकास विशिष्ट, सुमित गोयल ,माणिक गर्ग, आर्यन अग्रवाल ,क्रिश अरोड़ा आदि मौजूद थे।।...

जालंधर कैंट मे दलित नौजवान सुसाईड केस में पुलिस मुलाजिमों पर कड़ी कार्यवाही हेतु भाजपा प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर कैंट मे पुलिस अधिकारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले दलित वाल्मीकि समाज नौजवान का परिवार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे पुलिस मुलाजिमों पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस लाइन जाकर जालंधर पुलिस कमीशनर धनप्रीत कौर से मुलाक़ात की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और सरबजीत मक्कड, अमरजीत सिंह अमरी, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, अमरजीत सिंह गोल्डी, जिला भाजपा मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, अमरजीत सिंह अमरी उपस्थित हुए। इस मौके पर भाजपा की और से पुलिस कमिश्नर को सख़्त कार्यवाही के मेमोरंडम दिया गया। इस मौके सुशील शर्मा ने कहा कि जालन्धर कैंट सुसाईड में पुलिस की मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है और उनकी धक्केशाही एवं भ्रष्टाचार से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले युवक के परिवार अब इंसाफ के लिए भटक रहा है। उन...

जालंधर कैंट: सस्पेंड SHO हरिंदर सिंह व सिपाही जसपाल सिंह, युवक के आत्महत्या पश्चात मामला गर्माने पर CP का बड़ा एक्शन,

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट की सीपी धनप्रीत कौर ने रविवार को बड़ा एक्शन लेते हुए थाना कैंट के SHO हरिंदर सिंह व सिपाही जसपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी अनुसार कैंट के एक युवक के सुसाइड पश्चात उक्त अधिकारियों पर पहले अवैध रूप से युवक को कस्टडी में लेने, फिर रिश्वत वसूलने तथा तत्पश्चात रिश्वत के पैसे लौटान की बात सामने आई थी। इस मामले में SHO की मृतक की बहन संग बातचीत की वीडियो भी सामने आई थी इस बारे परिवारिक लोगों ने कहा कि यह कार्यवाही सिर्फ दिलासा है। मृतक को इंसाफ के लिए उक्त अधिकारियों पर बनते उचित जुर्मों के अधीन FIR दर्ज की जानी चाइए या फिर इन्हें उचित जांच उपरांत नौकरी से टर्मिनेट करना चाइए।...

जालंधर कैंट मे 12 अप्रैल को श्री हनुमान जनमोत्सव मनाया जायेगा।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : जालंधर कैंट मे कर्ता धर्ता बालाजी सेवा संघ द्वारा 12 अप्रैल को मोहला न 11 के छोटे मंदीर मे श्री हनुमान जनमोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कर्ता धर्ता बालाजी सेवा के सदस्यों ने सभी भक्तजनों से विन्ति की, सभी भक्त जन आये और जन्मोत्सव मनाये।

जालंधर कैंट मे श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा आठवीं निशान यात्रा निकाली गई। 

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) : जालंधर छावनी में श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा खाटू श्याम जी की आठवीं निशान यात्रा निकालई गई, यह यात्रा बड़ी धर्मशाला से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस धर्मशाला में पहुंची। इस निशान यात्रा में श्याम प्रेमी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर यात्रा में हिस्सा लिया और श्याम बाबा के 351 निशान उठाए। इस अवसर पर परधान राहुल जिंदल, मनीष जिंदल, पंडित सुरेश वत्स, हिमांशु वत्स, शिवम शर्मा, हरविंदर सिंह पप्पू, कलभुषं जिंदल, अंकुर गोयल, रोहित गर्ग,हेमंत, विपं, अभिनव, शाबित, लक्ष जिंदल व आदि उपस्थि रहे। कमेटी के प्रधान श्री राहुल जिंदल (विकी) ने बताया कि कल दिन शनिवार गगन पैलेस में बाबा श्याम का भव्य जागरण कराया जा रहा है, यह जागरण हिमांशु वत्स और शिवम शर्मा द्वारा शुरू किया जाएगा और हिंदुस्तान की सम्राट गायिका श्री रश्मि शर्मा द्वारा भजनों का गुणगान किया ...

जालंधर केंट के युवक ने फंदा लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नशे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलिस हिरासत से निकलने के बाद अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वीरवार शाम को मृतक के परिजनों ने शव थाने के अंदर रख कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि हिरासत दौरान पुलिस ने उनके बेटे हैरी को टॉर्चर किया जिसके चलते उसने जान दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने 35 हजार रुपए लेकर हैरी को छोड़ा था। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को दो पुलिसकर्मी उनके घर से हरि को नशा करने के आरोप में उठाकर थाने लेकर आए थे और हिरासत में लिया था।इस मामले को लेकर कैंट के एसीपी बबनदीप सिंह ने परिजनों को मामले की गहराई से जांच करने का भरोसा दिलाया।...

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 9 संजीव गर्ग के निवास स्थान पर गई श्री श्याम बाबा जी की प्रभात फेरी

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल): मोहल्ला नंबर 10 श्री बड़ा मंदिर से श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा फाल्गुन उत्सव पर श्री खाटू श्याम बाबा की प्रभात फेरी मोहल्ला नंबर 9 में संजीव गर्ग के घर पर पधारी। इस अवसर पर बाबा का गुणगान भजनों द्वारा किया गया और फूलों से होली खेली गई व बाबा का प्रशाद व भंडारा लगाया गया। सभी आए भक्तो ने भजनों का खूब आनंद लिया। इस मौके पर मुख्या रूप से संजीव गर्ग ने सभी कैंट वासियों को इस शुभ अवसर पर बधाई दी एवं आए हुए सभी भक्तजनों का दिल से धन्यवाद किया।...

जालंधर कैंट श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से बस रवाना की गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री श्याम बाबा की कृपा से दूसरी बस यात्रा जो कि 21 फरवरी 2025 को शाम 6:00 बजे करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10,जालंधर कैंट से वृंदावन धाम,मथुरा धाम,बरसाना धाम ,गोकुल धाम तथा गोवर्धन धाम के दर्शनों के लिए गई जिसकी रवानगी श्री मनोज अग्रवाल(भाजपा नेता) तथा श्री मनीष गुप्ता जी(समाज सेवक) ने की। यात्रा शुरू होने से पहले बड़े मंदिर में श्री श्याम बाबा जी का श्रृंगार और कीर्तन करवाया गया तथा मंदिर के पुजारी श्री सुरेश वत्स जी ने सभी भक्तों की यात्रा को मंगलमय करने की अरदास करते हुए पूजा भी की। यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी। यात्रा की वापसी 25 फरवरी को होगी।यह जानकारी समिति के प्रधान कमल अग्रवाल, खजांची कुणाल गर्ग तथा श्री गुनदीप सिंह लांबा, करण अरोड़ा, सागर राव,हिमांशु...

राहुल अग्रवाल ने दी सीआईए स्टाफ के अमित पूरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैट से पत्रकार राहुल अग्रवाल ने सीआईए स्टाफ में तैनात अमित पूरी को मिलकर उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राहुल ने अमित पूरी का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए उनके साथ केक काट कर उन्हें बधाई दी।इस । इस मौके पर अमित पूरी ने भी राहुल अग्रवाल के साथ अपनी जिंदगी के यादगार लम्हों को साझा किया और उनके जन्मदिन पर इस तरह से उन्हें शुभकामनाएं देकर ओर सेलिब्रेट करके एक यादगार पल बनाने के लिए राहुल का आभार व्यक्त किया।...
Call Us