Friday, August 29
Shadow

Punjab

जालंधर में बस ड्राईवर को आई नींद,सड़क के दूसरी तरफ़ गई बस 3 लोगों की मौत

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर में बीती रात बस ड्राइवर को नींद आने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज़ की बस जो कि दिल्ली से जालंधर आ रही थी कि सेठ हुक्म चंद कालोनी के बाहर कपूरथला रोड पर अचानक चलती बस में ड्राइवर को नींद आ गई जिस कारण बस सड़क के दूसरी तरफ़ चली गई जहां सामने से आ रहे टेम्पो (छोटा हाथी) जिसमें एक महिला सहित दो युवक थे से जा टकराई जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद तीनों की लाशों को टेम्पो को काटकर बाहर निकाली गई। घटना के बाद पहुँची पुलिस ने बस को क़ब्ज़े में ले लिया है।...

जालंधर में शर्मनाक घटना-6 महीने की बच्ची का नाना-नानी ने किया कत्ल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : रात को रो रही 6 महीने की मासूम बच्ची को चुप करवाने की बजाएँ कलयुगी नाना नानी ने बच्ची का कत्ल करके उसकी लाश को लिफ़ाफ़े में डालकर नहर की पुली में फैंक दिया। घटना जालंधर के भोजपुर इलाके की है। जहां 6 महीने बच्ची को नाना नानी के पास छोड़कर तीसरी शादी के बाद चौथे आशिक के साथ भागी मां से नाना नानी पहले ही परेशान थे जो बच्ची रात को मां की याद में रोती रही 6 महीने की बच्ची नाना नानी ने परेशान होकर उसका कत्ल कर दिया। जालंधर के भोगपुर की है यह दर्दनाक घटना है भोगपुर के गांव डला में नाना नानी ने 6 महीने की धोती की हत्या कर लिफाफे में डाल टांडा की पुली में फेंका जहां भोगपुर पुलिस ने बच्ची के पिता के बयानों पर नाना नानी पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।...

जालंधर कैंट : अवैध शराब की बड़ी मात्रा में खेप बरामद ‘राजू के ढाबे’ से एक्साइज विभाग द्वारा,

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  थाना कैंट के अधीन आते राजू के ढाबे पर एक्साइज विभाग की टीम ने रेड की। जानकारी अनुसार विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ढाबे पर अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा था। जिसके चलते आज एक्साइज विभाग ने ढाबे पर रेड करके ढाबा संचालक राजकुमार राजू काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं एक्साइज विभाग की टीम ने राजू के कब्जे से 20 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। जिसमें पंजाब किंग, इंपीरियल ब्लू सहित अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है। वहीं थाना कैंट की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि आरोपी काफी समय से ढाबे की आड़ में अवैध शराब का कारोबार कर रहा था।...

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 किलो गांजा और 25 नशीली गोलियां बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार”

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो गांजा और 25 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त, श्रीमती धनप्रीत कौर ने बताया कि जालंधर पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समन्वित अभियान चलाकर नशे के हॉटस्पॉट और तस्करी केंद्रों को निशाना बनाया। इन सर्च ऑपरेशनों के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 3 एफआईआर दर्ज की गईं। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि समाज से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जालंधर पुलिस इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए प...

ਜਲੰਧਰ ਕੈਂਟ ACP BABANDEEP SINGH ਨੂ ਵੱਡਾ ਸਨਮਾਨ

Jalandhar Cantt, Punjab
ਜਲੰਧਰ ਕੈਂਟ (ਰਾਹੁਲ ਅਗਰਵਾਲ) :- ਜਲੰਧਰ ਕੈਂਟ ACP BABANDEEP SINGH ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਵੱਡਾ ਸਨਮਾਨ, ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ ਸਿੰਧੂਰ ਲਈ CHIEF OF ARMY STAFF ਵੱਲੋ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ ਪ੍ਰਾਪਤ, ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਦੀ ਕਾਰਗੁਜ਼ਾਰੀ ਨੂੰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੱਧਰ 'ਤੇ ਮਿਲੀ ਮਾਨਤਾ, ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੀ ਉਪਲਬਧੀ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਣਾ ਦਾ ਸਰੋਤ

जालंधर कैंट कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला ने झंडे की रस्म अदा की।स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बोर्ड प्रधान ब्रिगेडियर सुनील कुमार सोल तथा सी.ई.ओ. ओमपाल सिंह, डीईओ मेडम, ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।इस मौके पर प्राचार्य राजीव सेकरी, प्रिंसीपल मेडम पूनम पाठक, पुर्व प्राचार्य सुभाष अरोड़ा, सुरजीत राम, सुनील कुमार, राजेश अटवाल, पुर्व पार्षद हरविंदर सिंह पप्पू, पुर्व पार्षद सुरेश भारद्वाज, राम अवतार, राजन शर्मा, सुनील कुमार,जेई तेजेंद्र सिंह सहित इलाके के कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।...

जालंधर – श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब – जॉर्ज सागर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जालंधर हर वर्ष की तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष भी विश्व भर में बड़ी धूमधाम में श्रद्धा के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी पर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की व मंडल 17 के प्रधान जॉर्ज सागर ने विधानसभा क्षेत्र वेस्ट कैंट और सेंट्रल विधानसभा इलाके के दर्जनों मंदिरों मे आशीर्वाद लिया पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए जॉर्ज सागर ने बताया कि जिले भर कई इलाकों के साथ-साथ शहर व आस पास के क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शनिवार को बढ़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की गई। शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले। घरों से लेकर मंदिरों में नंदलाला को सजाया हुआ था। ढंडार मंदिर, गीता मंदिर मॉडल टाउन, सेंट्रल टाऊन, सत्यनारायण मंदिर, ईश्वर कॉलोनी कैंट, ज्योति न...

जालंधर कैंट में आज भगवान वाल्मीकि महाराज जी की पावन जोत वाल्मीकि तीर्थ से लाई गई

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि आज भगवान वाल्मीकि महाराज जी की पावन जोत वाल्मीकि तीर्थ से लाई गई है जिसका स्वागत दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी की तरफ से फूलों की वर्षा के साथ किया गया इस अवसर पर दशहरा ग्राउंड मार्केट कमेटी के प्रधान राजेश नाहर जी , अध्यक्ष लकी हंस जी, टीपू हंस जी, नवीन बारोट जी, गब्बर जी, रवि नाहर , संजू चौहान, भारत अटवाल, रोहित बारोट आदि उपस्थित रहे...

जालंधर कैंट लेबर चौक पर भव्य तरीके से मनाया 79वा स्वतंत्रता दिवस

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट लेबर चौक में भव्य तरीके से मनाया 79वा स्वतंत्रता दिवस  इस मौके पर मैडम राजविंदर कौर थैहरा हलका इंचार्ज जालंधर कैंट, सविंदर सिंह बीरू ब्लॉक प्रधान जालंधर कैंट ने अपनी टीम के साथ मिल कर तिरंगा लहराया स्वतंत्रता दिवस की ख़ुशी में मुँह मीठा करवाते हुए सबको लड्डू बाटे गए इस मौके पर सुभाष भगत मार्केट कमेटी अध्यक्ष जालंधर कैंट, मोंटू सभरवाल,अनिल चौहान,बॉबी गर्ग, निखिल जी, सुखदीप जैन, गुलशन जैन,तिलक राज शर्मा, रिंकू जी लाल कुर्ती, देविंदर शर्मा, सौरभ दुग्गल, हरजीत सिंह, जगमोहन सिंह जोगा, टीटू जी, जोगिंदर सिंह टीटू , सतपाल गिल, बत्रा दीपनगर, निखिल सूद, अनिल कनौजिया, सुखदेव तोपखाना, विजय जी, डिंपल जी, दविंदर कुमार, प्रमोद शर्मा जी आदि मजबूत रहे...

जालंधर कैंट पुलिस जालंधर पुलिस का नशा विरोधी अभियान जारी: 11 गिरफ्तार, 52.28 ग्राम हेरोइन और 845 नशीली गोलियां बरामद

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नशे के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत पिछले दो दिनों में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करी और अवैध नशे के कारोबार में लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कमिश्नर ऑफ पुलिस, श्रीमती धनप्रीत कौर (आईपीएस) ने जानकारी दी कि शहर के कई इलाकों में लक्षित छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप 7 एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गईं। बरामदगी में 52.28 ग्राम हेरोइन, 845 नशीली गोलियां और एक एक्टिवा स्कूटर शामिल है। पुलिस ने नशे के दलदल में फंसे 29 व्यक्तियों को सुधार के उद्देश्य से नशा मुक्ति केंद्रों में भी दाखिल करवाया। सीपी जालंधर ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में नशे की जड़ को समाप्त करने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि शहर को पूरी तरह...
Call Us