वार्ड नंबर 12 में शिवम शर्मा की बल्ले बल्ले,बाकी सब थले थले
जालंधर कैंट :(राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 12 में एक तरफा मुकाबले होता जा रहा है। शिवम शर्मा विरोधी पार्टियों से प्रचार में काफी आगे चल रहे हैं। जिसके कारण हर तरफ शिवम शर्मा दी बल्ले बल्ले बाकी सब थले थले हो रही है। शिवम शर्मा और उनके समर्थको द्वारा पूरे वार्ड में डोर टू डोर सर्वे जारी है। जिसमें हर जगह उनको भरपूर सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। और यह साफ प्रतीत हो रहा है कि 21 दिसंबर को होने जा रहे नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 12 से शिवम शर्मा ही भारी वोटो से जीत प्राप्त करेंगे। शिवम शर्मा पिछले कई वर्षों से बीजेपी पार्टी में रहकर वार्ड की बेहतर के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं और वार्ड की हर समस्या को हल करवाते आ रहे हैं।...