Wednesday, October 15
Shadow

Punjab

यह कैंप अस्पताल के कुशल डॉक्टरों डॉ रूचि सिंह गौर डॉ रिद्धिमा की टीम द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज विशेष रूप से मौजूद रहे

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से मोहल्ला बगीची जमशेद खासमें निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जनरल चेकअप, ऑर्थो, गायनी, बीपी और शुगर की जांच की गई। साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को पाँच दिन की मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं। यह कैंप अस्पताल के कुशल डॉक्टरों डॉ रूचि सिंह गौर डॉ रिद्धिमा की टीम द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ महिला मंडल 17 सुमन मट्टू सोनू जमशेर,प्रधान लवजीत सनी नहर गोरी नहर युवराज कश्मीर तेजी रिंकू नहर भी उपस्थित रहे।...

जालंधर में शर्मनाक घटना, बाथरूम में नहा रही महिला की बनाई वीडियो और फिर हुई छितर परेड

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर में शिव नगर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार यहां एक युवक ब्लड सैंपल लेने के लिए घर में आया और मौके का फायदा उठाकर बाथरूम में नहा रही महिला की अश्लील वीडियो बनाने लगा। महिला की नज़र पड़ते ही उसने शोर मचाया और परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथ काबू कर लिया परिवार के सदस्य के अनुसार, उन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट से ब्लड सैंपल लेने के लिए युवक को बुलाया था। इस दौरान आरोपी ने उन्हें बाथरूम जाने की बात कही और अंदर जाकर महिला की वीडियो बनाने लगा। महिला ने जब उसे देख लिया तो हंगामा हो गया। आरोपी की पहचान गुरशरण निवासी मिठ्ठापुर के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद हुई हैं। परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल थाना 8 की पुलिस मामले की जांच कर रही ...

जालंधर कैंट दीपनगर में विवेक यादव हैप्पी वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन नियुक्त

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ओबीसी डिपार्टमेंट में चेयरमैन पद पर नियुक्तियां की जा रहीं है जिसके तहत जालंधर कैंट के वार्ड नंबर 14 से समाज सेवक एवं आदर्श युवा जन समिति के अध्यक्ष विवेक यादव हैप्पी को वार्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया । एक कार्यक्रम दौरान विधायक परगट सिंह तथा ओबीसी डिपार्टमेंट जालंधर के चेयरमैन मनोज धनवाल ने विवेक को नियुक्ति पत्र देकर इसकी घोषणा की। विवेक यादव ने उन्हें मिली इस जिम्मेवारी के लिए विधायक परगट सिंह,मनोज धनवाल तथा पार्टी हाइकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और ओबीसी वर्ग तथा जनता की भलाई के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे।इस दौरान पूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह मिन्हास,उषा रानी,बलदेव राज अटवाल,रजनी मित्तल,भरत बत्रा,टीटू भसीन,जोगिंदर सिंह जोगा,राज कुमार तथा राजेश राजू उपस्थित रहे। विवे...

जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से रहमानपुर में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।ch

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट समाजसेवी संस्था Amrit Caregivers की ओर से Unity Critical Care & Multispecialty Hospital के सहयोग से रहमानपुर में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जनरल चेकअप, ऑर्थो, गायनी, बीपी और शुगर की जांच की गई। साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को पाँच दिन की मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई गईं। यह कैंप अस्पताल के कुशल डॉक्टरों डॉ रूचि सिंह गौर डॉ रिद्धिमा की टीम द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ महिला मंडल 17 सुमन मट्टू.रहमानपुर से राम चंदर, ओमप्रकाश, और खु्सरोपुर से हैप्पी ओर नैना सनौफिअ कपिल करिश धीरज प्रीती भी उपस्थित रहे।...

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर आज भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज जी ने हाजिरी लगा के माता रानी जी के दर्शन किए

Jalandhar, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट शारदीय नवरात्र का पावन पर्व आज से पूरे भक्तिभाव और उल्लास के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर जय माता चिंतपूर्णी मंदिर बंबीहावल मे विधानसभा जालंधर कैंट भाजपा नेता एवं मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज पूजा अर्चना सहित माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर की महिला मंडली द्वारा सागर जॉर्क को चुन्नी देकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर बीजेपी प्रधान महिला मंडल 17.सुमन मट्टू सहित परमजीत शिल्पा दर्शन कुलविंदर किरण गौरव बिल्लू हैप्पी खुसरापुर सौरभ बंबियावल आदि सहित भारी संख्या में भक्ति जन मौजूद रहे...

जालंधर के इस मोहल्ले में हुआ जोरदार धमाका, दरवाजे से बाहर गिरा शख्स, गंभीर रूप से घायल

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के ढन मोहल्ला के पास डेरियां मोहल्ले में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में जोरधार धमाका हुआ। हादसे में दशमेश प्रिंटिंग प्रेस का मालिक सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि प्रेस मालिक एल्युमिनियम के दरवाजे से बाहर जा गिरा। घायल को तुरंत पालु अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश ढल्ल भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायज़ा लिया। यह भी जानकारी मिली है कि प्रेस मालिक ने हाल ही में नई प्रिंटिंग मशीन लगाई थी, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।...

जालंधर कैंट दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी महिला विंग की कमान प्रधान प्रीति देवी के हाथ

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट के इलाका दीपनगर में दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी का महिला विंग का गठन किया गया और सभी की सर्व समिति से प्रीति देवी को प्रधान नियुक्त किया गया और शिवानी को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया इस मौके पर इलाका निवासियों के कई समस्याओं को सुना गया और सरकार से उनका पहला दर्जे पर हल करवाने का मैनेजमेंट की तरफ से आश्वासन दिया गया इस मौके पर चेयरमेन कर्नल स्वर्ण सिंह और जनरल सेक्रेटरी समाजसेवी पास्टर गौरव मसीह जी और सूबेदार लखविंदर सिंह प्रधान विनोद नौनी जी मेजर अवतार सिंह जी अनवर जी और सभी मैनेजमेंट मेंबर साहिबान ने सहमति दी और सभी इलाके के निवासी मौजूद थे...

जालंधर कैंट के खुसरोपुर मे प्रवासी मज़दूरों की झुग्गियों को शरारती तत्वो ने लगाई आग, भाजपा मंडल 17 के अध्यक्ष सागर जॉर्ज पहुंचे मौके पर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर कैंट के खुसरोपुर मे प्रवासी मज़दूरों की झुग्गियों को शरारती तत्वो ने लगाई आग, भाजपा मंडल अध्यक्ष पहुंचे मौके पर। सोशल मीडिया पर चल रही प्रवासी मज़दूरों को पंजाब से बाहर निकालने की मुहिम ने प्रवासियों में डर और सहम का वातावरण बना दिया है। इसी माहौल का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते खुसरोपुर में प्रवासी मज़दूरों की झुग्गियों को बीती रात आग के हवाले कर दिया। आज सुबह मौके पर पहुंचे जालंधर कैंट भाजपा मंडल-17 के प्रधान सागर जॉर्ज ने पीड़ित प्रवासी मज़दूर परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा हर परिस्थिति में प्रवासी मज़दूरों के साथ खड़ी है और उनके पुनर्वास (rehabilitation) के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सागर जॉर्ज ने कहा कि पंजाब का माहौल खराब करने की स...

जालंधर में इस जगह बिकेंगे पटाखे, बिना लाइसेंस नहीं बेच सकेंगे आम लोग

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में पटाखा मार्केट के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह निर्धारित कर दी है। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इस साल दीपावली के अवसर पर पटाखा मार्केट लगाने के लिए दो नए स्थान निर्धारित किए हैं। इनमें चारा मंडी, लम्मा पिंड और लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, नकोदर रोड शामिल हैं। हर साल जिला मुख्यालय पर पटाखा मार्केट बर्लटन पार्क में लगती रही है, लेकिन इस वर्ष वहां निर्माण और नवीनीकरण कार्य चल रहा है। ऐसे में नगर निगम जालंधर द्वारा ऑप्शनल स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसके आधार पर जिला प्रशासन ने नए स्थानों को मंजूरी दी है। सिर्फ लाइसेंस धारक भी बेच पाएंगे पटाखे-डीसी डिप्टी कमिश्नर अग्रवाल ने कहा- पटाखा बाजारों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस संबंध में पुलिस, नगर निगम और फायर विभाग को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ह...

जालंधर के युवक ने जीते कौन बनेगा करोड़पति में बिना LIFE LINE के 50 लाख,

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर 18 सितंबर को सोनी टी.वी. के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की शुरूआत रोलओवर प्रतियोगिता जालंधर के लांबड़ा के रहने वाले छिंदरपाल से हुई। उन्होंने बहुत ही अच्छे सवालों के जवाब दिए और 50 लाख रुपये जीत लिए। लांबड़ा के हुसैनपुर गांव के निवासी छिंदरपाल पेशे से कारपेंटर हैं, जिनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा है। उन्होंने कड़ी मेहनत और ज्ञान के बल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर खेल छोड़ दिया और 50 लाख रुपये लेकर घर लौट गया। छिंदरपाल के कुछ सपने थे और उन्हें पूरा करने की चाहत उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर ले आई। अमिताभ बच्चन भी उनसे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, “आपकी जो सोच है हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।” कौन बनेगा करोड़पति में छिंदरपाल न केवल हॉट सीट तक पहुंचा, बल्कि 50 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देकर धनराशि भी जीत ...
Call Us