वार्ड नंबर 14 से आप उम्मीदवार मोंटू सभरवाल को वार्ड से भारी समर्थन
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मोंटू सभरवाल को वार्ड की जनता का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। जिससे उनके प्रतिद्वंदी खास कर नजदीकी बेचैन नजर आ रहे हैं। डोर टू डोर कैंपिंग के दौरान वार्ड की जनता का मोंटू सभरवाल को भरपूर आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है। एक जगह तो कैंपिंग दौरान एक मासूम छोटा बच्चा भी मोंटू सभरवाल को वोट देने की अपील करता नजर आया। जिससे साफ पता चलता है कि लोग मोंटू सभरवाल को अपना पार्षद बनाने का मूड बना चुके हैं, क्योंकि किसी छोटे बच्चों को कोई भी अचानक से तैयार नहीं कर सकता। वही मोंटू सभरवाल जहां भी गए क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी के चहीते बन चुके हैं। मोंटू सभरवाल के हक में लोगों द्वारा नुक्कड़ बैठकर भी कराई गई कारण स्पष्ट है कि मोंटू ने पार्षद ना होते हुए भी वार्ड के अलावा साथ लगते क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए हैं,...