जालंधर (राहुल अग्रवाल)-शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के कपाट बंद करने के समय मे तबदिली की गई है l सर्द मौसम के चलते अब मंदिर के कपाट मंगलवार को रात्रि 9:30 पर आरती के बाद बंद होगे व् रोजाना 9:15 पर आरती लगेगी l जानकारी देते हूए मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज ने बताया कि मौसम के बदलाव के चलते मंदिर बंद करने के समय में तब्दीली की गई है l मंदिर रोजाना सुबह 4:15 बजे खुलेगा, दोपहर को 1:00 से 2:00 बजे तक मंगलवार, रविवार को छोड़कर अन्य दिन बंद रहेगा l श्याम की आरती 7:00 बजे होगी l