Wednesday, February 12
Shadow

DIG स्वपन शर्मा बने जालंधर के पुलिस कमिश्नर

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल): पंजाब में तबादलों का दौर लगातार जा रही है। वहीं जारी आदेशों के मुताबिक जालंधर, लुधियाना, अमृतसर के सीपी सहित कई जिलों के एसएसपी के तबादले हुए है। जिनमें जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, अमृतसर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया हैं, जिनमें आई.पी.एस.बी. चंद्रशेखर, प्रवीन कुमार सिन्हा, नीरजा वोरूवुरु, नौनिहाल सिंह, राजेश कुमार जायसवाल, निलभ किशोर, शिव कुमार,जसकरण सिंह व अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।जालंधर कमिश्नरेट की कमान स्वपन शर्मा को, अमृतसर की कमान गुरप्रीत सिंह भुल्लर को और लुधियाना की कमान कुलदीप चाहल को सौंपी गई है। इसके इलावा होशियारपुर, पठानकोट, संगरूर, मलेरकोटला, मोगा, बठिंडा और रोपड़ के एसएसपी स्तर के तबादले किए गए है

Call Us