Friday, March 14
Shadow

करतारपुर शहर में चोरियों की वारदात लगातार जारी

Share Please

करतारपुर(पवन):- करतारपुर शहर में चोरियों की वारदात लगातार जारी है चोर आए ना आए दिन चोरी कर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है | बीती रात चोरों ने आर्या बाजार में स्थित सूरह हार्डवेयर स्टोर सूरी हार्डवेयर स्टोर पर छत के ऊपर लोहे का गेट तोड़ गल्ला में पड़ी नगदी चुरा ली और साथ में सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए

चोरी से संबंधी घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक नीरज सूरी ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो दुकान का शटर नहीं खुल रहा था तो दूसरी दुकान का शटर खोल अंदर दाखिल हुए तो देखा की दुकान के गल्ला खुले पड़े हुए हैं और सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हैं जब ऊपर आए तो देखा कि चोरों ने छत के ऊपर बना लोहे का दरवाजा तोडा हुआ था वह चोर गले में पड़ी लगभग 8 -10 हजार रुपये की नगदी चुरा कर ले गए और साथ में डीवीआर वी ले गएष|

उन्होंने बताया की चोरी की घटना की जानकारी करतारपुर पुलिस को दी गई तो एएसआई इकबाल सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे वह जांच शुरू की गौरतलब हो की इसी महीने में चोरों ने श्याम की दुकान गंगसर बाजार लाखों की नगदी वह समान, फर्नीचर बाजार में स्थित पूर्व पार्षद प्रदीप अग्रवाल की दुकान से हजारों रुपए की नगदी, प्रिंस मेडिकल हाल रेलवे रोड पर चोरी, फर्नीचर बाजार में बन रहे फर्नीचर शोरूम ,विश्वकर्मा मार्केट में स्थित विरदी ग्लास हाउस, राज धीमान हार्डवेयर स्टोर, सग्गू मोटर गैरज जीटी रोड व साथ लगते वेल्डिंग की दुकान पर चोरी, जसवंत मोटर स्पेयर पार्ट्स जीटी रोड, आशु करियाना वाले के नए बन रहे नगर सुधार ट्रस्ट के शोरूम में चोरी, भारद्वाज सैनिटरी स्टोर किशनगढ़ रोड, गुप्ता प्लाइवुड, हैमर जिम के बाहर से ट्रेनर राम शर्मा की एक्टिवा चोरी, आर्या बाजार में मियां जी का मोटरसाइकिल चोरी, विश्वकर्मा मार्केट में स्थित फर्नीचर की दुकान से सामान चोरी और सिविल अस्पताल में बने ओट्स सेंटर में चोरों ने चोरी की है,

जनवरी मांग में के 19 दिनों में करतारपुर के विभिन्न बाजारों में लगातार 17 चोरियां हो चुकी हैं पर पुलिस इन सभी चोरियों का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है| लगातार रोजाना हो रही इन चोरियों की घटना से स्थानीय दुकानदार बड़े ही परेशान हैं उन्होंने एसएसपी देहाती से मांग की है कि जल्द ही इन चोरों को पकड़ा जाए व चोरियों की वारदात करने वालों को बक्शा ना जाए| वह रात्रि को पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us