जालंधर(राहुल अग्रवाल): पंजाब सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 17 मई दिन बुधवार को जालंधर में होने जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। अपने वायदे के मुताबिक पंजाब सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग 17 मई बुधवार सुबह 10.30 बजे सर्किट हाउस जालंधर में होगी। मुख्यमंत्री मान ने बताया कि इस मीटिंग में जालंधर सहित पंजाब के कई विकास कार्यों को मंजूरी दी जाएगी और इसके साथ ही पुराने लटकते मामलों को हल करने पर विचार होगा और तुरंत फैसले लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मान सरकार ने चंडीगढ़ से बाहर पहली बार लुधियाना में कैबिनेट मीटिंग की थी और उस समय कहा गया था कि अब कैबिनेट मीटिंग राज्य के अलग-अलग जिलों में हुआ करेगी, जहां लोगों के मामले हल होंगे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.