चंडीगढ़:- पंजाब में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 16 मई से तीन दिन तक राज्य के विभिन्न एरिया में बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने एलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। तपती गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल दिखता है। लेकिन तपतपाती गर्मी के बीच राहत भरी खबर है। मासौम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि 16 मई से राज्य के माझा तथा दोआबा एरिया में तीन दिन तक बारिश की संभावना है। जिससे तापमान गिरेगा।
मौसाम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मुताबिक सोमवार को माझे के गुरदासपुर, अमृतसर दोआबा के कपूरथला जालंधर तथा मालवा के लुधियाना, बरनाला, रूपनगर, पटियाला एस. ए. एस. नगर के साथ साथ बठिंडा में बारिश और आंधी की संभावना है।
इसी तरह मालवा के बठिंडा, मुक्तसर, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर व मानसा में मंगलवार को बारिश का यैलो अलर्ट है। बुधवार को मालवा के बरनाला, मानसा, संगरूर, फिरोज़पुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर मोगा में गरज के साथ बारिश की संभाना है। साथ ही विभाग ने कहा है कि तीन दिन तक गर्मी से राहत के बाद एक बार फिर गर्मी अपना रूप दिखाएगी। विभाग ने आने वाले दिनो में टेंपरेचर 42 डिग्री तक जाने की संभावना जताई है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.