जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आज आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुशील रिंकू को मिली बड़ी जीत के बाद उन्होंने जे एस ट्रेवल के MD जगमोहन सिंह सहित हिमाचल के ऊना जिला के विश्व विख्यात शक्ति पीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगवाई,इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई।मंदिर दर्शन करने के उपरांत मंदिर में स्थित पावन वट वृक्ष को मोली का धागा बांधकर मन्नत मांगी। मंदिर दर्शन करने के उपरांत मंदिर पुजारियों ने रिंकू को माता की चुनरी भेंट स्वरूप दी, जगमोहन सिंह बताया कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में सुशील रिंकू की बड़ी जीत हुई है। सुशील रिंकू ने करीब 60000 मतों की एक बड़ी लीड से जीत दर्ज की है, जोकि एक बड़ा रिकार्ड माना जा रहा है। इसी खुशी में वह अपने परिवार सहित माँ चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी सुशील रिंकू सहित पहुंचे और मां का आशीर्वाद प्राप्त कियाI इस अवसर पर परमिंदर सिंह नव,शाम जी सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.