Thursday, February 6
Shadow

कमिश्नरेट पुलिस के थाना तीन की पुलिस टीम ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना नम्बर तीन की पुलिस टीम ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक तेज हथियार बरामद किया।जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को जालंधर के अड्डा होशियारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर चोरी की वारदात हुई थी जांच के आधार पर पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो आरोपियों को अड्डा होशियारपुर रेलवे क्रॉसिंग जालंधर से गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपीयों से पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक गिफ्ट बरामद करने में सफलता हासिल की हैबरामद मोबाइल में एमआई और सैमसंग के दो-दो और रेडमी का एक मोबाइल शामिल है। आरोपीयों की पहचान जतिंदर सिंह पुत्र तरसेम लाल निवासी सुंदर नगर जालंधर और राहुल कुमार पुत्र राज कुमार निवासी नूरपुर कॉलोनी जालंधर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ एफआईआर के तहत 379बी, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है

Call Us