Thursday, February 6
Shadow

माडल हाउस खन्ना फ़ास्ट फ़ूड के न्यूडलस से निकला मरा चूहे का बच्चा

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल): माडल हाउस खन्ना फ़ास्ट फ़ूड के न्यूडलस से मरे हुआ चूहे का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया। जैसे ही ग्राहक ने घर जाकर न्यूडलस का पैकेट खोल अपनी बेटी को खाने को दिया तो बेटी ने थोड़ा सा खाने के बाद प्लेट में कुछ मास पड़ा होने का कहा जिसके बाद उसके पिता मंगा राम निवासी ईश्वर कोलोनी बस्ती शेख ने देखा तो सहम गए।

दुकानदार को इसकी शिकायत करने गए तो उसने दुकान में गुंडे बुलाकर उल्टा ग्राहक को धमकियाँ देनी शुरू कर दी। मँगा राम ने बताया कि बेटी की तबीयत न्यूडलस खाने के बाद तुरंत बिगड़ गई। माडल हाउस स्तिथ खन्ना फ़ास्ट फ़ूड की शिकायत सिविल सर्जन को करने जा रहे है।

Call Us