Saturday, February 15
Shadow

दो भाईयों के दरिया में कूदने के मामले में घिरे थाना एक के एसएचओ नवदीप सिंह को किया लाइन हाजिर

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल) : दो भाइयों के ब्यास दरिया में कूदने के मामले में घिरे नवदीप सिंह को किया लाइन हाजिर। नवदीप की जगह सुखदेव सिंह को थाना एक की कमान सौंपी गई है। सुखदेव ने बतौर एसएचओ पदभार संभाल लिया है। नवदीप ने कहा कि उन्होंने कहा कि दोनों भाईयों के कूदने के मामले में उनका कोई रोल नहीं है।

बता दें कि कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के दो भाईयों ने एसएचओ नवदीप सिंह से दुखी होकर ब्यास दूरिया में छलांग लगा दी थीं। फिलहाल अभी तक उन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन उसके परिवार वाले एसएचओ पर कारवाई की मांग कर रहे थे।

Call Us