जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- जालन्धर छावनी में एक भव्य समागम में सीए अंकुर गोयल ने कैंटोनमेंट बोर्ड के आगामी चुनावी हेतु अपनी धर्मपत्नी श्रीमती शिल्पी गोयल के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया।
जिसमें वार्ड नंबर 1 से सभी मुहल्लों से, और एमईएस क्वाटर से, MH के क्वाटर से और कस्तूखा नगर इत्यादि से लोग बहुत बड़ी गिनती में श्रीमती शिल्पी गोयल के समर्थन में शामिल हुये। सभी ने विश्वास दिलाया कि वो तन, मन और धन से शिल्पी गोयल जी का पूर्ण समर्थन कर उन्हें बहुमत से जीत दिलायेंगे।
इस अवसर पर श्रीमती शिल्पी गोयल ने भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी बहुत मजबूती से प्रस्तुत की। जालन्धर छावनी के इतिहास में इतना बड़ा और मजबूत शक्ति प्रर्देशन इससे पहले कभी नहीं हुआ।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा जी, मरा एक्स सीपीएस श्री के. डी. भण्डारी जी, अमरजीत सिंह अमरी जी, जालंधर छावनी से सिविल मेंबर पुनीत शुक्ला जी, मण्डल 14 के प्रधान श्री शिव दर्शन जी, अजय चोपड़ा जी, राजीव ढींगरा बी, दविंदर भारद्वाज जी, श्रीमती निशा गोयल जी, श्रीमती मीना गोयल इत्यादि ने इस दौरान अपना समर्थन व सहयोग देने की घोषणा की। मंच संचालन में संदीप गुप्ता ने अब सभी गणमान्य व्यक्तियों का यहां पधारने पर धन्यवाद किया।