Tuesday, February 11
Shadow

श्री राम लीला कमेटी का चुनाव पूरी मर्यादा व शांतिपूर्वक कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी के सदस्यों ने कैंट एस एच ओ को मांग पत्र दिया.

Share Please

जालंधर छावनी(संजीव गर्ग): श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी के वर्ष 2023 के प्रधान पद के लिए 30 जुलाई को होने जा रहे चुनाव को पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक करवाने हेतु आज मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा व उनकी टीम के सदस्य श्री कीर्ति भूषण मेहता, अश्वनी गर्ग, मनजीत पांडे, ब्रिज गुप्ता, संजय कालरा व संजीव गर्ग ने कैंट एस च ओ को मांग पत्र दिया।

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जगमोहन वर्मा ने बताया कि कैंट एस एच ओ सुखबीर सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि श्री राम लीला कमेटी (रजि:) जालंधर छावनी का चुनाव कानून व्यवस्था के अंतर्गत पूर्ण मर्यादा व शांति पूर्वक तरीके से करवाया जाएगा तथा किसी भी शरारती तत्व को किसी भी सूरत में कानून व शन्ति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us