Thursday, February 6
Shadow

जालंधर: चोरी लाखों की दोमोरिया पुल पर लगने वाले पुलिस नाके के ठीक सामने स्तिथ दुकान पर

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल): दोमोरिया पुल के पास स्तिथ ‘मित्तल सीमेंट’ की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोमोरिया पुल के पास दुकान से चोर रिकॉर्ड खुर्द-बुर्द कर डीलरों के लिए कम्पनी की तरफ से आया सामन जिसमे घड़ियाँ व मोबाइल आदि सहित अन्य सामान चुराकर भाग गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एएसआई सतपाल सिंह ने बताया दुकान के ताले टूटे हुए थे। इस मौके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस बारे मालिक का कहना है कि अभी जांच जारी है।

हैरानी वाली बात यह है कि जिस दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है वहां से महज 200 मीटर दूरी पर पुलिस का नाका लगा रहता है, लेकिन चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह पुलिस नाके की परवाह किए बिना वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसे में चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us