Tuesday, February 11
Shadow

जालंधर, फाजिल्का, मुक्तसर सहित 9 जिलों में 3 दिन तक बारिश का अलर्ट

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल): पंजाब में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। अभी भी मौसम में बदलाव यूहीं जारी रहेगा। इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक बारिश हुई है। वहीं, बारिश का सिलसिला भी यूंही जारी है। इसी क्रम में आज पंजाब में फिर से मानसून एक्टिव हो जाएगा। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के बाद पंजाब की अधिकतर नदियां उफान पर हैं। इससे सूबे के नदी किनारे के इलाकों में काफी नुकसान हो रहा है।

वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब के नौ जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और अमृतसर में बुधवार से तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट घोषित किया है। वहीं, चंडीगढ़ में भी तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान सावधानी से वाहन चलाने, पेड़ों के नीचे आश्रय न लेने, जलस्रोतों के पास न जाने और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us