Wednesday, March 12
Shadow

किसानों द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नेशनल हाईवे जाम, रेलवे ट्रैक रोकने की भी दी चेतावनी

Share Please

जालंधर : (राहुल अग्रवाल) किसानों द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नेशनल हाईवे जाम किया हुआ है। वहीं किसानों ने बीते दिन रेलवे ट्रैक रोकने की चेतावनी दी थी। इस दौरान किसानों ने कहा था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आज वह रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। किसानों का कहना है कि आज रेलवे ट्रैक रोकने के मामले को टालते हुए उन्होंने आज मीटिंग का हल ना निकलने पर कल ट्रैक रोकने का ऐलान किया है। वहीं किसानों द्वारा हाईवे जाम करने को लेकर पुलिस ने राहगीरों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसी के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को वैकल्पिक रूट दिए गए है।वहीं लुधियाना पुलिस ने भी अमृतसर, जम्मू और पठानकोट जाने वाले वाहन चालकों को नैशनल हाईवे 44 का प्रयोग न करने की सलाह दी है।

वाहन चालकों को अपील की गई है कि जिन लोगों ने लुधियाना से अमृतसर की तरफ जाना है वह मोगा साइड से जा सकते है। जो लोग पठानकोट या जम्मू जाना चाहते हैं वह चंडीगढ़ रोड का प्रयोग कर सकते है। अधिकारियों का कहना है कि लाडोवाल डायवर्शन प्वाइंट पर भी ट्रैफिक कर्मियों को तैनात कर उन्हें अलर्ट किया गया है कि जरूरत पड़ने पर खन्ना व दिल्ली साइड से आ रहे वाहनों को हंबडा से नकोदर, जगराओं की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है

किसान नेता बलविंदर सिंह ने बताया कि धरना दूसरे दिन में पहुंच चुका है और आज हाईवे के साथ-साथ सर्विस लेन भी बंद कर दी गई है। जरूरी सेवाओं के लिए रास्ता खोला गया है इसके अलावा किसी को भी इस रास्ते से निकलने नहीं दिया जाएगा। अगर जल्द हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाले समय में यहां पर पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। लोगों को हो रही परेशानियां पर किसानों ने कहा कि मजबूरी में धरने करने पड़ रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह इस रास्ते को छोड़ किसी ओर रास्ते को अपना कर अपनी मंजिल पर पहुंचे

वहीं किसानों के हाईवे जाम करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर कहा कि मेरी किसान यूनियनों को विनती है कि हर बात पर सड़कों को रोक कर आम लोगों को अपने विरोध ना करें। सरकार से बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सेक्रेटेरिएट, खेती-बाड़ी मंत्री का दफ्तर और मेरा दफ्तर और घर है न कि सड़कें। अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं धरना लगाने के लिए तुम्हें लोग नहीं मिलेंगे। लोगों की भावनाओं को समझो

Call Us