Monday, September 1
Shadow

जालंधर के इस पुलिस थाने में लगी भयंकर आग, मची अफरा तफरी

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)  : जालंधर के थाना मकसूदा में आज भयानक आग लग गई। मिली जानकारी अनुसार आग लगने से कमरे में रखा रिकॉर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। आग लगने के कारण का पता नहीं लगा है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भाग कर असला तथा समान बाहर निकाला।मिली जानकारी अनुसार इस आग में पुरानी इमारत के पीछे पड़े कंडम वाहन और कुछ रिकार्ड जलकर राख हो गया।

Call Us