जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जनवरी कैंट में करियाने की दुकान चला रहे एक युवक को दड़ा-सट्टा पर्ची लगाते हुए कैंट पुलिस ने पकड़ा है।
थाना कैंट प्रभारी निरलेप सिंह ने बताया कि कैंट के मोहल्ला नंबर 16 में स्थित करियाना की दुकान चला रहे मनोज कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार वासी संसारपुर को काबू कर उसके पास से 2,870 रुपए दड़े-सट्टे की पर्ची सहित पकड़ा है। आरोपी पर धारा 13 / 3/67 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूचना प्राप्त हुई है कि इस दुकान पर पिछले लंबे समय से दड़े सट्टे की पर्ची का धंधा चलता आ रहा था।