Tuesday, February 11
Shadow

गाजीगुल्ला इलाके में स्थित फैक्टरी में लगी भीषण आग,दूर दूर से दिख रहा धुआं

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) शनिवार की शाम को रामनगर फाटक के नजदीक स्थित गाजीगुल्ला में बनी एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि आसपास के पूरे इलाके के लोगों में दहशत माहौल बन गया क्योंकि आज इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोग तो सहमे से दिखाई दे रहे थे।

आग बड़ने के बाद कई किलोमीटर तक काला धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की एक के बाद एक गाड़ियां मौके पर पहुंचती गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।आग लगने के 2 घंटे बाद भी दमकल विभाग अभी भी आज को बुझाने के लिए मेहनत कर रहा है

क्योंकि आग इतनी भयानक है कि उसे बुझाने में अभी पता नहीं कितना टाइम लग जाए।

Call Us