होशियारपुर में जालंधर रोड़ पर पिपलांवाला में 2 गुटों में दिनदहाड़े गैंगवार हुई है। मारपीट के साथ दोनों पक्षों में गोलियां भी चलीं। झड़प में युवक के सिर में गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 1 युवक घायल हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल में लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर उसे देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान जसप्रीत साजन के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम गोकुल नगर निवासी चन्ना है। चन्ना के भी सिर पर 2 गोलियां लगी हैं। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। लोगों ने बताया कि गैंगवार किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुई और इसने खूनी रूप धारण कर लिया। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद कर लिए हैं।
सत्ता और साजन के बीच विवाद चल रहा था। दोनों ने अपनी रंजिश को खत्म करने के लिए पिपलांवाला में मीटिंग रखी थी। दोनों वहां पर पहुंच गए और दोनों में विवाद सुलझने की बजाय उलझ गया। दोनों ने फोन घुमाए और अपनी-अपनी गैंग के लोगों को मौके पर बुला लिया। साजन अपनी गैंग के साथ पिपलांवाला में जालंधर हाईवे पर बीच बाजार में खड़ा था।
दूसरी तरफ से सत्ता गैंग का बदमाश चन्ना अपने साथियों के साथ आया और उसने आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दो गोलियां सीधे साजन के सिर पर लगीं और वह वहीं ढेर हो गया। साजन गैंग के बदमाशों ने भी क्रॉस फायरिंग की तो दो गोलियां चन्ना के सिर पर लगीं। वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। चन्ना को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!