जालंधर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर 10 मई को शाहकोट में मतदान के दौरान हंगामा करने को लेकर कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शाहकोट पुलिस ने इनके साथ 12 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि 10 मई को जब मतदान हो रहा था तो शाहकोट से कांग्रेसी विधायक लाडी शेरोवालिया का आरोप था कि बाबा बकाला से आम आदमी पार्टी के विधायक दलवीर सिंह टोंग उनके हलके में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक मतदान के दिन बाहरी जिले का कोई व्यक्ति चुनाव वाली जगह पर नहीं आ सकता।
इसके बाद टोंग के वाहन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। स्थिति को देख पुलिस मौके पर पहुंची और टोंग को अपने साथ थाने ले गई। इसके बाद पुलिस ने विधायक टोंग को जमानत पर रिहा कर दिया। अब इस मामले में टोंग का काफिला रोकने के आरोप में कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!