Saturday, February 15
Shadow

जालंधर में निगम दफ्तर के बाहर भारी हंगामा, लोगों ने जमकर की नारेबाजी

Share Please

जालंधर से खबर सामने आ रही है। खबर है कि नगर निगम के ऑफिस के बाहर आज हंगामा देखने को मिला है। दरअसल जालंधर के कबीर नगर और अन्य मोहल्ला निवासी आज निगम दफ्तर के बाहर बाल्टियां लेकर पहुंच गए जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा देखने को मिला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोग पानी की किल्लत से परेशान होकर आज नगर निगम के दफ्तर के बाहर पहुंचे है। मोहल्ला वासियों का आरोप है कि भले ही बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है लेकिन वहीं बिजली न होने के कारण अब पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है।

जिसके तहत आज लोगों ने निगम के दफ्तर के बाहर बाल्टियां लेकर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि पिछले काफी समय से पानी की किल्लत से वह परेशान हो रहे है। कई बार इस समस्या को लेकर वह बात कर चुके है। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अब उन्होंने निगम प्रशासन को मांग पत्र दिया है। वहीं प्रशासन के अधिकारी ने उनका मांग पत्र रखकर एक अधिकारी ने मोहल्लानिवासियों के साथ भेजा है। ताकि उन्हें आ रही पानी की समस्या को हल किया जा सके। जिसके बाद मोहल्लानिवासियों ने धरना खत्म किय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा ऐसा होता है तो वह फिर प्रशासन के खिलाफ धरना देंगे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us