Wednesday, February 12
Shadow

अमृतसर में 25 करोड़ की हेरोइन समेत ड्रग मनी बरामद , आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था, गिरफ्तार

Share Please

अमृतसर (राहुल अग्रवाल) :- अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 25 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ ड्रग मनी बरामद की है। साथ ही पाकिस्तान के नशा तस्करों के संपर्क में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार बॉर्डर पार से आने वाले नशे के खिलाफ सफलता हासिल कर रही है।

पुलिस ने 3.5 किलोग्राम हीरोइन के साथ भिंडी सैदां अजनाला के रहने वाले गुरमेज सिंह को गिरफ्तार किया है। हेरोइन जब्त कर बॉर्डर पार से नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पुलिस कमिश्नर अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उसके कब्जे से 1 लाख की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। हेरोइन की खेप बरामद के साथ, एक बाइक भी जब्त की गई है। जिस पर आरोपी सवार था।

सीपी ढिल्लों ने बताया कि गुरमेज सिंह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर के सीधे संपर्क में था और ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि छेहरटा इलाके में गुरमेज सिंह ड्रग्स की खेप किसी को देने की प्रतीक्षा कर रहा था।

डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी सिटी-2 अभिमन्यु राणा और एसीपी वेस्ट सुखपाल सिंह की देखरेख में थाना छेहरटा समेत पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीपी ने बताया कि आरोपी पर पहले से दो मामले दर्ज हैं।

2012 में उसने एक पाकिस्तानी तस्कर को अपने घर पर ठहराया था और दूसरी बार 2021 में उससे 15 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। इस संबंध में अमृतसर के छेहरटा थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीपी अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि आरोपी गुरमेज सिंह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर के सीधे संपर्क में था।

Call Us