जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल): प्रतिभा के इस दौर में विधार्थियों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है तथा मेहनत के बल पर हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। उक्त प्रेरक शब्द श्री सोमदत्त सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रिय कार्यालय चंडीगढ़ ने केंद्रीय विद्यालय नं 4 के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि कहें। उन्होंने कहा कि बुरी आदतों से बचना चाहिए तथा मोबाइल का प्रयोग अच्छे कार्यों के लिए करें।
उन्होंने कहा कि जिस भी काम को करें पूरी मेहनत व ईमानदारी से करें जिससे जीवन के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन होगा जिसका परिणाम शत प्रतिशत होगा। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना व शिक्षक वर्ग की कड़ी मेहनत के लिए भी उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर समारोह का शुभारंभ श्री सोमदत्त, प्रिंसीपल कर्मबीर सिंह, प्रिंसीपल के के गैरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया जिसके बाद सरस्वती वंदना, राजस्थानी डांस,बिहू डांस, देशभक्ति, भांगड़ा,स्किट,राधा कृष्ण डांस,योग का महत्व इत्यादि की सफल प्रस्तुति देकर विधार्थियों ने प्रशंसा प्राप्त की। प्रिंसीपल श्री कर्मबीर सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में विधार्थियों की उपलब्धियों की जानकारी दी व कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है तथा हर क्षेत्र में विधार्थियों की उपलब्धिय इसका प्रमाण है।
उन्होंने कहा सभी का स्वागत किया व हर संभव सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर अलग अलग क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया जबकि अपने विषय में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में उप प्राचार्य श्री दिनेश कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.