Tuesday, February 11
Shadow

विदेश से पंजाब में आते ही लुटा जालंधर का युवक,पढ़ें एयरपोर्ट से पैदल कैसे आया घर

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :- विदेश से अपने देश वापिस आए जालंधर के व्यक्ति को एयरपोर्ट से निकलते ही लुटेरे लूटकर ले गए। लुटेरे आटो वाले थे जिन्होंने यात्री को रेलवे स्टेशन छोड़ने की बात कहकर रास्ते में अपना निशाना बनाया। मलेशिया से वापिस आए जालंधर के व्यक्ति हैप्पी निवासी गाँव बडियाना जंडू सिंघा जो कि अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे थे जिन्होंने बाहर खड़े आटो वाले को रेलवे स्टेशन छोड़ने को कहा जिसके बाद आटो वाले रास्ते में रुककर उन्हें खाना खाने को ढाबे में रुकने को कहा। हैप्पी ने बताया कि जैसे ही खाना खाया उनका साथ ही वो बेहोश हो गया ओर सुबह रेलवे लाइनों पर गिरा पड़ा रहा जैसे ही सुबह होश आई तो देखा कि उसके साथ लूट हो चुकी थी। हैप्पी के गाँव बडियाना की सरपंच एकता के पति विजय कुमार ने बताया कि हैप्पी से उसका पर्स दो लाख रूपए मोबाइल आदि सब आटो वाले लुटेरे लूटकर ले गए। उन्होंने बताया कि आटो में बैठते ही उसे पता नहीं कि उसके साथ क्या हुआ है, आशंका है कि उसे स्प्रे करके बेहोश किया गैस। जिसकी सूचना पुलिस को देने की तैयारी है वहीं परिवार के लिए कमाई करके आए हैप्पी का पंजाब आते ही सबकुछ लुट चुका था।

Call Us