जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट आज समूह वाल्मीकि भाईचारे की तरफ से शांति पूर्व बंद करवाया गया l
कैंट के सभी बाजार सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय बंद रहे l विशेषकर SHO कैंट अनिल थापर जी ने पूरा कंट्रोल बनाय रखा l समूह वाल्मीकि भाईचारे ने सबका बहुत धन्यवाद किया l
धन्यवाद कर्ता:- अश्वनी हंस, सचिन रावण, अशोक नाहर, तरसेम चौधरी, पंडित रोशन लाल, राकेश अटवाल, लक्की बैंस, अनिल हंस, केवल बत्रा, टीपू हंस, नवीन ननू, लक्की हंस, राजेश नाहर, अशोक गिल, करन नाहर, हरीश नाहर, विनोद नोनी, मोहन जीत नाहर, पवन जी आदि l