Wednesday, March 12
Shadow

जालंधर में मिला महिला का शव, फैली दहशत, हत्या की आशंका

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- बीती रात जालंधर में अमृतसर हाईवे पर गदाईपुर नहर पुल के नीचे से महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक महिला की पहचान नहीं हुई है। शव कंबल से लपेटा हुआ था। जिससे मामले को हत्या के एंगल से देखा जा रहा है। हालत देख लग रहा था कि शव करीब तीन दिन से ज्यादा पुराना है, क्योंकि उससे बदबू आ रही थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानकारी मुताबिक शव को सुखी नहर के पास कूड़ा बिनने वाले कुछ बच्चों ने देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जांच के लिए पहुंचे डिवीजन नंबर-1 के प्रभारी अजायब सिंह ने कहा- हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं, जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।

Call Us