जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर पुलिस ने नशे के खिलाफ जालंधर की काजी मंडी में ऑपरेशन कासो चलाया, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि लोगों के उठने से पहले ही जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी चैकिंग के लिए पहुंचे गए।
इस दौरान इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया। साथ ही घरों की तलाशी ली गई, ज्यादातर उन लोगों के घरों में छापे मारे गए, जिन पर पहले नशे के केस चल रहे हैं। फिलहाल कई थानों के एस.एच.ओ. और एरिया SSP सहित कई कर्मचारी पहुंचे हुए थे।