Sunday, March 23
Shadow

जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 9 संजीव गर्ग के निवास स्थान पर गई श्री श्याम बाबा जी की प्रभात फेरी

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल): मोहल्ला नंबर 10 श्री बड़ा मंदिर से श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा फाल्गुन उत्सव पर श्री खाटू श्याम बाबा की प्रभात फेरी मोहल्ला नंबर 9 में संजीव गर्ग के घर पर पधारी।

इस अवसर पर बाबा का गुणगान भजनों द्वारा किया गया और फूलों से होली खेली गई व बाबा का प्रशाद व भंडारा लगाया गया। सभी आए भक्तो ने भजनों का खूब आनंद लिया।

इस मौके पर मुख्या रूप से संजीव गर्ग ने सभी कैंट वासियों को इस शुभ अवसर पर बधाई दी एवं आए हुए सभी भक्तजनों का दिल से धन्यवाद किया।

Call Us