Thursday, July 31
Shadow

हंसराज हंस की पत्नी हुई पंचतत्व में वीलिन, हृदय रोग से थी ग्रस्त, संगीत जगत में शोक की लहर

Share Please

जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :- पंजाब के प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है। पिछले काफी समय से रेशम बीमार चल रही थीं। रेशम करीब 60 साल की थीं। 5 दिन वह अस्पताल में दाखिल रही। दिल के रोग की समस्या के कारण रेशम कौर के स्टंट भी पड़ा था। आज हंसराज हंस के पैतृक गांव शफीपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह आज पंचतत्व में विलीन हो गई है।

Call Us