जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हमला करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने ये केस मात्र 12 घंटे में ट्रेस किया है, शुरुआती जाँच में सामने आया है कि पाकिस्तान से आईएसआई के द्वारा इस हमले को अंजाम दिया गया वही लांरेस बिश्नोई के तार जुड़े है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि लारेंस ओर शहज़ाद भट्टी जीशान अखतर ने इस हमले की साज़िश रची थी। वहीं आ रिक्शा वाले की तलाश भी की जा रही है जो जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगा। वहीं पुलिस ने आटो रिक्शा क़ब्ज़े में ले लिया है।