जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) :जालंधर कैंट कर्ता धर्ता बालाजी सेवा संघ की और से 12 अप्रैल को मनाए जाने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन को लेकर सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी के तहत संघ के सदस्यों द्वारा निमंत्रण पत्र जारी किए गए और जालंधर कैंट के एसीपी बबनदीप सिंह तथा एस एच ओ रविंदर कुमार को इस आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया।
सदस्यों द्वारा उनके कार्यालय पहुंच कर सिरोपा स्वरूप चुनरी तथा श्री हनुमान जी का चित्र उन्हें भेंट कर सम्मानित किया गया तथा आयोजन में शामिल होने के लिए उन्हें निमंत्रण दिया गया।