जालंधर (राहुल अग्रवाल)– जालंधर की राजनीति लगातार करवटें ले रही है। वहीं शनिवार को इसमें एक न्या अध्याय जुड़ गया जब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेजिंदर बिट्टू व करमजीत कौर चौधरी कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा में जॉइन हो गए। दरअसल इस सब के पीछे एक ऐसा नेता है जो भाजपा व हिंदुत्व का झंडा सदैव बुलंद करता रहा है, अमित तनेजा सर्वप्रथम कुछ दिन पहले विधायक शीतल अंगुराल व आम आदमी पार्टी के तत्पश्चात सांसद सुशील रिंकू को भाजप में शामिल करवाने मे अहम भूमिका निभाने वाले तनेजा ने आज फिर एक अहम भूमिका निभाते हुए विधायक शीतल अंगुराल व सांसद सुशील रिंकू के साथ मिल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू व पूर्व सांसद चौधरी संतोख सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर चौधरी जिन्होंने कांग्रेस से पिछला चुनाव लड़ा था, को भाजपा में शामिल करवाया।
इस बारे अमित तनेजा ने गोलमाल न्यूज़ से बातचीत में कहा की वह सदैव भाजपा के झंडे को बुलंद करते आए हैं व करते रहेंगे। वह जालंधर से भाजपा को जिताने में हर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की तेजिंदर बिट्टू व कर्मजीत कौर का पार्टी में स्वागत है।