Tuesday, February 11
Shadow

एस एफ जी bodybuilding तीसरी लीग विजेता रहे दिलीप कुमार उत्तर प्रदेश

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- एस एफ जी मंथली बॉडीबिल्डिंग लीग 10 अक्टूबर शाम 6:00 बजे को स्मार्ट फिटनेस गुरु जिम दीपनगर में तीसरी लेकर करवाई गई जिसमें कई बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया कंपटीशन की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई सभी बॉडी बिल्डरों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें आठवें स्थान पर ही श्री समर्थ, सातवें स्थान पर वीरेश, 6 में स्थान पर सचिन, पांचवें स्थान पर मयंक, चौथे स्थान पर कृष, तीसरे स्थान पर कपिल कल्याण, दूसरे स्थान पर अमित बांगड़, और लीग विनर रहे दिलीप सिंह सभी को ट्रॉफी बैग और शहर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया लीग के विजेता रहे दिलीप सिंह को ट्रॉफी बैक शकर 15000 सप्लीमेंट ₹2100 कैश आदि कई सारे गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और इस मौके पर जिम को सुनील कुमार ने कहा कि यह लिखे एक लड़ाई है नशे के प्रति अगर कोई भी बच्चा नशा छोड़कर जिम आता है तो उसको फ्री में ट्रेनिंग करवाई जाएगी कहां की शायद ऐसा करने से हम किसी मां का एक बच्चा बचा सके और सभी फ्लेयरों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाली 10 नवंबर को एसएफग क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारी करो और इस मौके पर आए हुए सभी अतिथिगण और सभी पत्रकार भाईचारे को सम्मानित किया गया l

Call Us