धार्मिक पर्व भाईचारा कायम करते हैं :– भाजपा नेता पुनीत भारती शुक्ला
हमें अपने अंदर के रावण को मारना चाहिए:- विधायक प्रगट सिंह
धार्मिक समारोह समाज को एकजुट करते हैं :- सुशील रिंकू
छावनी का दशहरा बेमिसाल, दशहरा कमेटी को 2 लाख की घोषणा :- सांसद चरणजीत चन्नी
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री राम लीला कमेटी जालंधर छावनी द्वारा दशहरा ग्राउंड में बहुत भव्य तरीके से दशहरा पर्व का आयोजन किया गया l
दशहरा ग्राउंड में रावण, कुंभकरण ,मेघनाथ के आदम कद पुतले व लंका का ढांचा तैयार किया गया था, छावनी के दशहरा ग्राउंड के आसपास के मार्गों पर सैकड़ो खाने-पीने खिलौने व अन्य साजो- समान की दुकानें लगी हुई थी l
दशहरा ग्राउंड में तीन बहुत सुंदर तरीके से पंडाल छावनी के लोगों के बैठने के लिए बनाए गए थे l
इन पंडालों में छावनी के लोग परिवारों सहित मौजूद थे l
मध्य में एक मंच लगाया गया था, जहां रामलीला कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र बांसल,प्रधान शिवम शर्मा, राहुल अग्रवाल, कथावाचक पुनीत पाठक जी, मनीषा जैन, कनिष्क अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, रमन मित्तल, ओम प्रकाश शर्मा ,मोहित शर्मा, बृज गुप्ता, दीपक सहगल, सिविल मेंबर पुनीत भारती शुक्ला सहित मेहमानों का स्वागत करने के लिए मौजूद थे l
दशहरा ग्राउंड में हनुमान ध्वज चारों तरफ दशहरा ग्राउंड को भगवे के रंग में रंग रहे थे, आतिशबाज़ी का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत था, भगवान राम, लक्ष्मण ,हनुमान व हनुमान सेना जब बैंड बाजों के साथ पहुंची तो लोगों के आनंद की सीमा चरम पर पहुंच गई, रावण ,कुंभकरण मेघनाथ अपने-अपने घोड़े पर सवार होकर मैदान में पहुंचे, राम- रावण युद्ध हुआ, बजरंगबली व प्रभु राम के नाम के जय घोष चारों तरफ दशहरा ग्राउंड में गूंजने लगे l
कमेटी की तरफ से पुतलो में डाले गए पटाखों व आतिशबाज़ी के इंतजाम को लोगों ने भरपूर सराहा l
मंच संचालक सिविल मेंबर पुनीत भारती शुक्ला ने छावनी के बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील सोल जो अपनी धर्मपत्नी मीरा सोल व बेटे के साथ पहुंचे, कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ओमपाल सिंह जी भी अपनी धर्मपत्नी विमला देवी व बेटे तेजपाल सिंह के साथ मंच पर विराजमान रहे, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सांसद भाजपा नेता सुशील रिंकू, पंजाब एग्रो के अध्यक्ष मंगल सिंह, आम आदमी पार्टी की छावनी की हलका इंचार्ज राजविंदर कौर सुरेंद्र सिंह सोढ़ी, शिव दर्शन , अग्रवाल समाज के नेता महेश गुप्ता कमलेश सहगल आदि मौजूद थे l