जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- नवयुवक वाल्मीकि सभा (रजि.) जालंधर कैंट की ओर से हर साल की तरह भगवान वाल्मीकि महाराज जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर के उपलक्ष्य में हैड क्वाटर मोहल्ला न. 30 में स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में बड़ी श्रद्धा भावना व पूर्ण विधि के साथ मूर्ति पूजन किया गया। गुरुवार को मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक हस्तियों सहित बड़ी तादाद में नगरवासियों ने शिरकत करके प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर जालंधर से मैंबर पार्लियामेंट स. चरनजीत सिंह चन्नी व जालंधर कैंट से विधायक स. परगट सिंह ने झंडे की रस्म अदा करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व पार्षद श्री अविनाश चंद्र शर्मा (USA) ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस मौके श्री विजय वैश (D.S.O.) , श्री बलदेव अटवाल (Advocate) , श्री राज कुमार अटवाल (A.C.P. PUNJAB POLICE) , श्री गौतम वैश (ETO), श्री भारत भुष्ण वैश (ARCHITECT) व श्री विक्की जी (हिचकी रेस्टुरेंट) ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत ही सुंदर रूप देते हुए रंग बिरंगे फूलों व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बखूबी सजाया गया, जिसे देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा था, यही नहीं शोभायात्रा में सजाई गई सुंदर झाकियां भी सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहीं थी। शोभायात्रा के रूट पर कैंट की धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टाल लगाये गये। शोभायात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में संम्पन हुई।
इस पावन अवसर पर नवयुवक वाल्मीकि सभा के प्रधान भारत बत्रा सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं व गणमान्य हस्तियों का तहदिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सिरोपे व सुमृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समूह वाल्मीकि समुदाय के बुर्जुगों व नवयुवक वाल्मीकि सभा के सदस्यों द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये। मंच का संचालन डिंपल हंस ने बखूबी निभाया।
इस मौके लाडी सरवटे, अश्वनी हंस, राजन घई, गौतम सरवटे, रिंकू चौहान, राकेश अटवाल बाठल, रोहित अटवाल, सुरिंदर शुभ, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) जालंधर कैंट के प्रधान जोगिंदर सिंह टक्कर, जगमोहन सिंह खैहरा, हरशरन सिंह चावला, चरनजीत सिंह चड्डा, हरजीत सिंह टक्कर, संतोष कुमार पांडे, आचार्य रविन्द्र कुमार, राज कुमार राजा, मनोज अग्रवाल, टीपू हंस, मोंटी हंस, लकी हंस, रमेश बाबू , रमेश अटवाल, वरिंदर शूका, विक्रम बत्रा, सुरिंदर हंस, विशाल हंस, विनोद गिल, सुनील हंस, आशू कनोजिया, राजन हंस, रिषि बत्रा, विजय बत्रा, चेतन बत्रा, नितिन बत्रा, नितिन घई, ननु बरूट, रवि सहोता, गोलडी सहोता, चौधरी सोमदत्त हंस, अरुन सरवटे, सुरिंदर सरवटे, प्रदीप कुमार चीकू , नन्दा हंस, कांता बत्रा, सुनीता रानी, कृष्णा देवी, नीना घई, कांता बत्रा आदि मौजूद थे।