जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, देव गर्ग) श्री बांके बिहारी मंडल मोहल्ला नंबर 10 जालंधर कैंट कि ओर खाटू श्याम जी का आठवां विशाल जागरण गगन पैलेस में बड़ी ही श्रद्धा भाव से करवाया गया और विशाल भंडारा लगाया गया जिसमें
हिंदुस्तान की प्रसिद्ध गायिका रश्मि शर्मा समस्तीपुर बिहार वाली और हिमांशु वत्स शिवम शर्मा जालंधर कैंट वालों ने अपने मधुर भजनों से सभी आई हुई संगत को निहाल किया व नाचने और गाने पर मजबूर किया बाद में खाटू श्याम जी की विशाल आरती की गई और बाद में छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सभी जालंधर कैंट वासी मौजूद रहे