जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट श्री श्याम चरण सेवा समिति द्वारा छठी बस यात्रा 09 मई 2025 को श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 जालंधर छावनी से श्री वृंदावन धाम के लिए रवाना होगी जो कि वृंदावन मथुरा जी गोकुल जी नंदगांव जी बरसाना जी होते हुए 13 मई 2025 को सुबह 6 बजे जालंधर छावनी वापस आएगी । आज श्री श्याम चरण समिति के सदस्यों द्वारा श्री बड़ा मंदिर में यात्रा के मंगलमय होने के लिए राधा रानी के चरणों में अरदास लगाई जिसमें समिति के सभी सदस्य चेयरमैन विजय गोयल ,राहुल सिंगल , रोहित गर्ग, प्रिंस वर्मा, विकास विशिष्ट, सुमित गोयल ,माणिक गर्ग, आर्यन अग्रवाल ,क्रिश अरोड़ा आदि मौजूद थे।।