जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट, श्री श्याम चरण सेवा समिति जालन्धर छावनी द्वारा मासिक पूर्णमाशी कीर्तन श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर. 10 में दिनाक 23/04/24 को बड़ी हर्षो उलास के साथ करवाया गया जिसमे शुभम शर्मा राकेश कोचर बिट्टू और गुलाटी जी ने बाबा के भजनों से रिझाया।
बिट्टू ब्रदर्स ने बाबा के भजनों से भक्तों को प्रभु चरणों से जोड़ा कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ ।। कीर्तन मैं विजय गोयल ,कमल अग्रवाल ,प्रिंस वर्मा, रोहित अग्रवाल राहुल सिंघला, गुरु दीप सिंह लांबा ,विमल अग्रवाल विकास वशिष्ठ माणिक अग्रवाल सहित सभी बाबा के भक्त उपस्थित रहे।।