Saturday, February 15
Shadow

जालंधर कैंट मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट आप पार्टी के कर्मठ व मेहनती नेता मोंटू सभ्रवाल के पार्टी के प्रति किए गए कार्य व मेहनत को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने मोंटू सभ्रवाल को जालंधर कैंट ब्लाक अध्यक्ष बनाया है। मोंटू सभ्रवाल ने ब्लाक अध्यक्ष बनने पर पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह आने वाले निगम चुनावों में पार्टी को भारी बहुमत से जीत हासिल करवायेंगे। मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और उन्होंने लड्डू बांटकर अपनी खुशी की जाहिर करते हुए कहा कि मोंटू सभ्रवाल के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर जालंधर कैंट में आप पार्टी ओर मजबूत होगी। मोंटू सभ्रवाल को जालंधर कैंट ब्लाक अध्यक्ष बनने पर पंजाब सचिव राजविंदर कौर तथा चैयरमेन मंगल सिंह ने उनको बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को ऐसे मेहनती और ईमानदार युवाओं की जरूरत है जो पार्टी को मजबूत करने में मददगार साबित होते हैं।

Call Us